नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी-सा को उनका पौद्दार हाउस वापस मिल जाएगा। अभिरा, विद्या और दादी-सा अपना सामान पैक करेंगी और पौद्दार हाउस जाएंगी। दादी-सा के कहने पर अभिरा और अरमान मिलकर बंसल हाउस की जगह पौद्दार हाउस का बोर्ड लगाएंगे। इसके बाद, अभिरा अपनी बेटी मायरा, अरमान, विद्या और दादी-सा के साथ पौद्दार हाउस के अंदर जाएगी। पौद्दार हाउस में दादी-सा, विद्या और अभिरा का धूमधाम से स्वागत होगा। कार्यक्रम के बाद अभिरा, दादी-सा और विद्या को समझाएगी। वह कहेगी कि वह पौद्दार हाउस में इसलिए रह रही थी क्योंकि उसका अरमान से रिश्ता था, लेकिन अब जब उसका अरमान से कोई रिश्ता ही नहीं तो वह पौद्दार हाउस में किस हक से रहेगी। दादी-सा और विद्या की अभिरा की बात समझ जाएंगे। इसी बीच, गीतांजलि की पौद्दार हाउस में एंट्री होगी। म...