नई दिल्ली, जुलाई 3 -- टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी में बड़ा बदलाव तब आएगा जब अरमान, पोद्दार हाउस में वापसी करेगा। उसकी एंट्री के साथ ही घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। अरमान सीधे अपने पुराने केबिन में जाएगा जहां उसकी कृष से तीखी भिड़ंत होगी। गुस्से में अरमान कृष को साफ-साफ चेतावनी देगा कि जो कुछ भी धोखे से छीना गया है, वो सब वापस लेगा। इस टकराव के बाद दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा होगा। कृष के लिए ये पल बहुत अहम होगा। अरमान की बातों और हालातों से जूझते हुए कृष को अपनी गलतियों का एहसास होने लगेगा। उसे समझ आएगा कि वो भी अपने पिता की तरह गलत रास्ते पर चल पड़ा है। ये रियलाइजेशन कृष के किरदार में बड़ा बदलाव लाएगा और वो खुद को सुधारने की कोशिश करेगा, जिससे कहानी...