नई दिल्ली, मई 14 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मजेदार मोड़ आने वाला है। पूकी के नहावन समाराेह के दौरान एक तरफ पूरा परिवार खुशियां मनाएगा। वहीं दूसरी तरफ, अभिरा का दिल घबराएगा। अभिरा को लगेगा कि कुछ गड़बड़ होने वाली है। हालांकि, अभिरा किसी से कुछ कहेगी नहीं और कुछ देर बाद वही होगा जिसका डर अभिरा को था। पूकी गायब हो जाएगी। पूकी के साथ-साथ विद्या भी कहीं नहीं मिलेगी। अभिरा डर जाएगी। अभिरा को समझ नहीं आएगा कि विद्या, पूकी को लेकर कहां और क्यों चली गई। अभिरा हर जगह विद्या और पूकी को ढूंढेगी, लेकिन वे कहीं नहीं मिलेंगे। अभिरा सड़कों पर पागलों की तरह पूकी-पूकी चिल्लाएगी। इतना ही नहीं, वह सड़कों पर पूकी की फोटो भी लगा देगी ताकि लोग पूकी को ढूंढने में उसकी मदद करें। यह भी पढ़ें- दादी-सा और विद्या को पौद्दार हाउस से बाहर निकालेगा ये शख्स, शो में आए...