नई दिल्ली, मई 30 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, दादी-सा और विद्या पौद्दार हाउस जाएंगे जिसका नाम अब बंसल हाउस रख दिया गया है। तीनों चाची-सा, चाचा-सा और काजल के कहने पर कृष की सगाई अटेंड करेंगे। हालांकि, वे फूफा-सा और कृष से नहीं मिलेंगे। ऐसे में कृष भड़क जाएगा। वह अपने ससुराल वालों को सबसे मिलवाएगा, लेकिन उन्हें दादी-सा, विद्या और अभिरा से इंट्रोड्यूज नहीं करवाएगा। ऐसे में चाची-सा सामने आएंगी। चाची-सा, कृष की होने वाली पत्नी तान्या और उसके घरवालों से कहेगी, 'इनसे मिलिए। ये हैं हेड ऑफ द फैमिली, कृष की नानी-सा।' इसके बाद चाची-सा, उन्हें अभिरा और विद्या से भी मिलाएगी। तब तो कृष कुछ कह नहीं पाएगा, लेकिन जैसे ही कृष देखेगी कि अभिरा अकेली खड़ी है वह उसके पास जाकर ताने मारने लगेगा। हालांकि, अभिरा, कृष के किसी भी ताने का जवाब नहीं देगी। फं...