नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस बार अरमान और अभिरा अपने परिवार के साथ मिलकर उस शख्स को बेनकाब करेंगे जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उनका फेक वीडियो बनाया है। दरअसल, कपल्स चैरिटी मैस्केट बॉल इवेंट में पूरा पौद्दार परिवार जाता है, लेकिन अरमान और अभिरा को इन्वाइट नहीं किया जाता है। अभिरा और अरमान बिना इन्वाइट के उस इवेंट में पहुंच जाते हैं। दादी-सा और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं। अरमान और अभिरा अपने परिवार के साथ मिलकर वरुण को जाल में फंसाने का प्लान बनाते हैं। मनीषा, दादी सा और कियारा मैस्केट बॉल इवेंट में मास्क लगाकर बारी-बारी वरुण के साथ डांस करते हैं। हालांकि, वरुण, दादी-सा को पहचान लेता है और वहां से भागने क...