नई दिल्ली, जुलाई 15 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स दिखाया जाएगा कि अरमान और अंशुमन के बीच बहस होगी और दोनों गुस्से में एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे। तान्या भड़क जाएगी और अरमान के गाल पर थप्पड़ जड़ने की कोशिश करेगी। इसी बीच, गीतांजलि आ जाएगी और तान्या को रोक देगी। ऐसे में तान्या, अभिरा पर दबाव डालेगी। तान्या कहेगी, 'भाभी अरमान से कहिए कि वो मेरे भाई से माफी मांगे।' अभिरा को कुछ समझ नहीं आएगा। ऐसे में अरमान खुद सामने आकर तान्या और अंशुमन से माफी मांगेगा। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रामे के बाद अभिरा और अंशुमन की शादी होगी। दोनों फेरे भी लेंगे, लेकिन सातवें फेरे से पहले अंशुमन रुक जाएगा। अंशुमन, अभिरा की फीलिंग्स समझ जाएगा। उसे समझ आ जाएगा कि अभिरा और अरमान अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। ऐसे में अंशुमन शादी करन...