नई दिल्ली, फरवरी 21 -- माधव के लिए एक इन्विटेशन कार्ड आएगा। शिवानी, कोरियर वाले कार्ड लेगी। उस कार्ड पर मिस्टर एंड मिसेज माधव पौद्दार लिखा होगा। ऐसे में शिवानी इमोशनल हो जाएगी और कार्ड को देखने लगेगी। विद्या भड़क जाएगी। वह शिवानी के हाथ से कार्ड छीन लेगी और कहेगी, 'यहां आते ही मेरी जगह भी हड़पने लगी तुम?' अभिरा, शिवानी और रूही, विद्या को संभालने की कोशिश करेगी। ऐसे में विद्या अपना सारा गुस्सा अभिरा पर निकाल देगी। विद्या कहेगी, 'तुम्हारा अब इस घर से कोई रिश्ता नहीं है अभिरा। तुम इस घर में आई ही क्यों हो?' अरमान, विद्या की बात का जवाब देगा। अरमान सबको बताएगा कि उसने और अभिरा ने तलाक न लेना का फैसला लिया है। एक तरफ, जहां सब लोग ये सुनकर खुश हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ, दादी-सा और विद्या को झटका लगता है। फूफा-सा, दादी-सा को भड़काने की कोशिश क...