नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अरमान को फूफा-सा वापस मिल जाएंगे। अरमान, फूफा-सा के साथ मिलकर कृष के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। फूफा-सा कोर्ट में कृष के खिलाफ गवाही देंगे और दादी-सा को उनका पौद्दार हाउस वापस मिल जाएगा। दादी-सा खुश हो जाएंगी। वह विद्या और अभिरा के साथ मायरा और अंशुमन के पास जाएंगी। दादी-सा, मायरा से कहेंगी कि तुम आफत की पुड़िया नहीं, तुम हमारे घर की लक्ष्मी हो। तुम्हारे आते ही चीजें ठीक हो गईं। मायरा खुश हो जाएगी। वहीं विद्या, अंशुमन को बताएगी कि कोर्ट में संजय बंसल (फूफा-सा) ने कृष के खिलाफ गवाही दी और हम केस जीत गए। ये सुनते ही अंशुमन दंग रह जाएगा। अंशुमन, अभिरा से पूछेगा कि संजय जी ने कृष के खिलाफ गवाही क्यों दी? क्या कृष ने आपस आपका घर छीना था? अभिरा कहेगी, 'इन सारे ...