नई दिल्ली, फरवरी 12 -- अभिरा को माधव के कमरे से अरमान की असली मां की फोटो मिलेगी, लेकिन फोटो में शिवानी का चेहरा साफ नजर नहीं आएगा। ऐसे में अभिरा इस फोटो की साफ कॉपी बनवाने जाएगी। अभीर और चारू की शादी वाले दिन कोरियर वाला अभिरा के लिए एक पार्सल देकर जाएगा। अभिरा जब पार्सल खोलेगी तब उसे समझ आएगा कि गलती से कोरियर वाले ने अरमान का पार्सल उसे और उसका पार्सल अरमान को दे दिया है। अभिरा पौद्दार हाउस जाएगी। जब वह पार्सल ढूंढ रही होगी तब उसकी नजर दादी-सा पर पड़ेगी। दादी-सा कुछ जला रही होंगी। अभिरा समझ जाएगी कि दादी-सा, अरमान की असली मां की फोटोज जला रही हैं। ऐसे में अभिरा दौड़कर दादी-सा के पास जाएगी। हालांकि जब तक अभिरा, दादी-सा के पास पहुंचेगी फोटो जल चुकी होगी। अभिरा, दादी-सा से पूछेगी कि उन्होंने ये फोटो क्यों जलाई। दादी-सा, अभिरा के सवाल का ज...