नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बंटवारे की बात ने घर की खुशियों पर जैसे ब्रेक लगा दिया है। हर चेहरे पर तनाव और निराशा साफ झलकती है। इसी भारी माहौल को हल्का करने के लिए अरमान और अभिरा एक खूबसूरत कदम उठाते हैं। वे घर में घूमर का फंक्शन रखने का फैसला लेते हैं। दोनों को लगता है कि परिवार को जोड़ने का इससे अच्छा मौका और कोई नहीं है। अभिरा जैसे ही यह प्लान दादी-सा के सामने रखती है, दादी-सा चकित रह जाती हैं। वे कहती हैं कि घर टूटने की कगार पर है और ऐसे में फंक्शन? अभिरा पूरे कॉन्फिडेंस से उन्हें कहती है कि यह फंक्शन सिर्फ घर में खुशी लाने का बहाना नहीं, रिश्तों को जोड़ने की कोशिश भी है और वह इसे पूरी जिम्मेदारी से संभालेगी। अरमान और अभिरा फिर घरवालों को घूमर के कपड़े बांटते हैं, जिससे थोड़ी हलचल और मुस्कान लौटने लगती है। इ...