नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काजल, विद्या के सामने अभिरा और रूही को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। वह कहेगी कि अभिरा को पहले अक्षरा और फिर अरमान का सहारा मिला, रूही के पास मनीष जी हैं, लेकिन तान्या अपने दम पर पैसा कमाती है। वह कभी ऑफिस नहीं गई, लेकिन उसे पता है कि बिजनेस कैसे करते हैं। विद्या उस वक्त चुप रह जाएगी, लेकिन बाद में बड़ा तमाशा खड़ा करेगी। कुछ देर बाद अभिरा के सामने तान्या का सच आएगा। अभिरा को पता चल जाएगा कि जिस कम्पनी ने उसका और अरमान का फेक एआई वीडियो बनाया था, उसमें तान्या ने ही इन्वेस्ट किया था। यह सुनकर अभिरा और अरमान तान्या, और कृष को अलग लेकर बात करेंगे। अभिरा तान्या से पूछेगी, 'तुमने ऐसा क्यों किया? तुम्हारे पैसों की वजह से ही वो वीडियो इतना वायरल हुआ।' तान्या फूट-फूटकर रो पड़ेगी और कहेगी कि उसे बि...