नई दिल्ली, जून 12 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब इमोशन्स, ड्रामा और रिश्तों की गर्माहट और गहराई से जुड़ा नया मोड़ आ गया है। मायरा अपने डांस कॉम्पिटिशन के लिए पूरी तरह तैयार है। दूसरी तरफ, अभिरा भले ही पूकी को खोकर अंदर से टूट चुकी है, लेकिन वह मायरा के लिए एक चट्टान बनकर खड़ी रहती है। वह अपने दर्द को छिपाकर मायरा को पूरे दिल से सपोर्ट करती है, यहां तक कि उसके घुंघरू भी खुद बांधती है। डांस इवेंट में मायरा का परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहता है। अभिरा के चीयर करने और सपोर्ट की बदौलत मायरा आत्मविश्वास से भरी नजर आती है और कॉम्पिटिशन जीत लेती है। जीत की खुशी हर किसी की आंखों में आंसू ले आती है। इसी बीच अभिरा की मेहनत से घर की साड़ी की दुकान में भी हल्की-सी रौनक लौटती है। परिवार को नया हौसला मिलता है और अभिरा को भी अपने जीवन में एक न...