नई दिल्ली, जून 16 -- टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को इमोशन्स का जबरदस्त तूफान देखने को मिलेगा। अभिरा, जो अब तक अपनी ज़िंदगी को संभालने की कोशिश कर रही थी, एक बार फिर अरमान की यादों में उलझती नजर आएगी। प्यार और गुस्से के बीच झूलती अभिरा की हालत को विद्या महसूस कर लेगी और उसे टूटने से बचाने की कोशिश करेगी। विद्या उसे समझाएगी कि शायद उनके रिश्ते में अब भी कुछ अनकहे सच बाकी हैं, जिन्हें सामने आना जरूरी है। सामने आए प्रोमो में रात को अभिरा को एक अनजान नंबर से फोन आता है। फोन उठाने पर वह कुछ नहीं सुनती, लेकिन दिल से महसूस कर लेती है कि दूसरी तरफ अरमान है। दोनों कुछ बोलते नहीं, लेकिन फोन की खामोशी में दबे जज्बात बहने लगते हैं। दोनों चुपचाप रो पड़ते हैं और फिर कॉल अचानक कट हो जाता है। इसके बाद अभिरा को यह जानक...