नई दिल्ली, जुलाई 21 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अंशुमन एक बच्ची को घर लेकर आएगा और अभिरा को बताएगा कि ये उसकी पूकी है। अभिरा, अंशुमन के पैरों पर गिर जाएगी। अभिरा को यकीन नहीं होगा कि सात साल के इंतजार के बाद फाइनली उसे उसकी पूकी मिल गई है। अभिरा, पूकी पर खूब सारा प्यार लुटाएगी, लेकिन फिर भी खुश नजर नहीं आएगी। ऐसे में अंशुमन, अभिरा से पूछेगा कि उसे कौन-सी बात परेशान कर रही है। अभिरा, अंशुमन से कहेगी कि उसे पूकी से पूकी वाली फीलिंग नहीं आ रही है। इसके बाद दिखाया जाएगा कि वो पूकी नकली है। नकली पूकी से उसकी असली मां मिलने आएगी। वह अपनी बेटी को समझाएगी कि वह इसी तरह पूकी बनने का नाटक करती रहे। मायरा, नकली पूकी और उसकी मां की बातें सुन लेगी। वह समझ कई सबू...