नई दिल्ली, जून 5 -- टेलीविजन का सुपरहिट शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में एक बेहद इमोशनल मोड़ आने वाला है। अभिरा और गीतांजलि पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं। जब दोनों एक-दूसरे के सामने आएंगी तब दोनों के अतीत उनकी आंखों के सामने आ जाएंगे। अरमान, मायरा और गीतांजलि के साथ उदयपुर एक डांस कॉम्पिटिशन के लिए जाता है। तीनों वहीं पहुंचते हैं जहां दादी-सा की साड़ियों का स्टॉल लगा होता है। पहले तो अरमान-मायरा-गीतांजलि और दादी-सा-अभिरा-विद्या अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं, लेकिन फिर दादी-सा के स्टॉल पर मायरा की एक मासूम हरकत बड़ा बवाल खड़ा कर देती है। मायरा की छोटी-सी हरकत उस समय गंभीर बन जाती है जब अभीरा और गीतांजलि का आमना-सामना होता है। दोनों के बीच एक गहरा और दर्दनाक इतिहास रहा है और ...