नई दिल्ली, जनवरी 27 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान अपने परिवार की खातिर एक-दूसरे से बात करेंगे। दरअसल अभीर, चारू और कियारा के बीच लव ट्रायंगल शुरू हो गया है। कियारा, अभीर से; अभीर, चारू से और चारू, अभीर से प्यार करने लगी है। मजेदार बात ये है कि अब ये बात दोनों परिवारों के सामने आ चुकी है। ऐसे में अरमान और अभिरा अपने परिवार की खातिर चीजें ठीक करने की कोशिश करेंगे।खिड़की से अरमान के कमरे में घुसेगी अभिरा अभिरा खिड़की से चोरी-छिपे अरमान के कमरे में घुसेगी। पहले तो अरमान को लगेगा कि वो सपना देख रहा है, लेकिन जब अभिरा के हाथ से चेयर गिरेगी तब अरमान को समझ आएगा कि वो सपना नहीं देख रहा है। सच में अभिरा उसके कमरे में आई है। वह अभिरा को देखकर खुश हो जाएगा। उसे लगेगा कि अभिरा उसके और अपने बीच चीजें ठीक करना चाहती है, लेक...