नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पहले अभिरा के सामने पूकी का सच आएगा। अंशुमन, अभिरा से माफी मांगेगा और उसे बताएगा कि वो नकली पूकी है। ऐसे में अभिरा टूट जाएगी। मायरा, अभिरा को हग करेगी। अभी अभिरा अपने दर्द से बाहर निकल भी नहीं पाएगी और पौद्दार परिवार के सदस्य गोयनका हाउस पहुंच जाएंगे। अभिरा, फूफा-सा का चेहरा देखकर समझ जाएगी कि कोई-न-कोई बात जरूर है। ऐसे में वह दादू के साथ मायरा को अंदर भेज देगी। फूफा-सा, अभीर से सवाल करेंगे। वह अभीर से पूछेंगे कि उनकी बेटी चारू कहां है। अभीर उन्हें बताएगा कि चारू को कैंसर था और जब तक उन्हें ये बात पता चली बहुत देर हो चुकी थी। वहीं कियारा, चारू की फोटो पर माला डालकर लेकर आएगी। फूफा-सा टूट जाएंगे। वहीं बुआ-सा को इस बात पर यकीन नहीं होगा। बुआ-सा, चारू की फोटो से माला निकालकर फेंक देंगी और...