नई दिल्ली, जुलाई 10 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड्स में कहानी जबरदस्त इमोशनल और ड्रामेटिक मोड़ लेगी। मेहंदी सेरेमनी के दौरान अभिरा के हाथ पर मेहंदी से 'A' लिखा जाएगा। सबको लगेगा कि ये 'A' अंशुमन का है, लेकिन अभिरा के दिल में यह 'A' असल में अरमान के लिए होगा। अरमान भी जब अभिरा के हाथ पर 'A' देखेगा तो उसके दिल में छिपा दर्द फिर से हरा हो जाएगा, लेकिन जल्द ही सच्चाई उसके सामने आ जाएगी और वह समझ जाएगा कि ये उसका नहीं, अंशुमन का है। इसी दौरान, गीतांजलि, मायरा को अपने साथ माउंट आबू ले जाने का फैसला लेगी। हालांकि, अरमान उसके इस फैसले का विरोध करेगा। अरमान कहेगा कि यह ये फैसला अकेले नहीं ले सकती। गीतांजलि अपने फैसले पर अड़ी रहेगी, लेकिन मायरा सबको चौंकाते हुए कहेगी कि वह यहीं रहना चाहती है क्योंकि उसे अभिरा को उसके पहले पति से ब...