नई दिल्ली, अगस्त 29 -- स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त फैमिली ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं आगे कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अभिरा की कट्टर आलोचक रही गीतांजलि (रुहीन अली खान) का रुख बदल जाएगा। वह अरमान का साथ देगी और अभिरा को जेल से बाहर लाने में उसकी मदद करेगी। ऐसा क्यों? आइए बताते हैं। दरअसल, जब मायरा स्कूल जाएगी तब सब उसे परेशान करेंगे। स्कूल से उसे पता चलेगा कि उसकी मम्मी जेल में है। वह घर आकर अरमान से सवाल करेगी। इससे पहले की अरमान कुछ कहे तान्या आ जाएगी। तान्या जोर-जोर से चिल्लाकर कहेगी कि अभिरा उसके भाई की खूनी है। अभिरा कातिल है। अभिरा क्रिमिनल है। ये सुनकर मायरा टूट जाएगी और जोर-जोर से रोने लगेगी। मायरा को रोता देख और अभिरा के लिए तड़पता देख गीतांजलि नरम पड़...