नई दिल्ली, मई 6 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आरोही की मौत का सच जानने के बाद रूही परेशान हो जाएगी। वह चिल्लाने लगेगी। उसे लेबर पेन होने लगेगा। ऐसे में अरमान और अभिरा घबरा जाएंगे। वे रूही को तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। डॉक्टर सारे टेस्ट करेगी और बताएगी कि प्रीमैच्योर डिलीवरी करनी पड़ेगी और इसकी वजह से रूही और बेबी की जान को खतरा हो सकता है। ये सुनते ही पौद्दार और गोयनका परिवार के सदस्य टेंशन में आ जाएंगे।अरमान हो जाएगा इमोशनल अभिरा पूजा करने लगेगी। वह भगवान से दुआ मांगेगी कि रूही और पूकी की जान बच जाए। वहीं अरमान इमोशनल हो जाएगा। उसे पुराने दिन याद आने लगेंगे। उसे लगेगा कि वह फिर से अपने बच्चे को खो देगा जैसे उसने बीएसपी को खो दिया था। वह खुद को संभाल नहीं पाएगा। अभिरा, अरमान की हालत देख दंग रह जाएगी। अरमान, अभिरा और रूही को हॉस्पिटल म...