नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में बहुत बड़ा तमाशा होगा। पौद्दार परिवार के सदस्य आपस में लड़ पड़ेंगे। दरअसल, अरमान और अभिरा को पता चल जाएगा कि कृष ड्रग्स के केस में फंस चुका हूं और उसे पुलिस ढूंढ रही है। इतना ही नहीं, अरमान और अभिरा को ये भी पता चल जाएगा कि कृष इंडिया छोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में अभिरा, कृष का बोर्डिंग पास फाड़ देगी और उसे समझाने की कोशिश करेगी। कृष भड़क जाएगा। वह अरमान और अभिरा पर चिल्लाने लगेगा। कृष, अरमान और अभिरा को खरीखोटी सुनाने लगेगा। कृष की बातें सुनकर अरमान की आंखों में आंसू आ जाएंगे। ये ड्रामा अभी खत्म नहीं होगा और उसी बीच कियारा आ जाएगी। कियारा, अभीर को खिंचकर पौद्दार हाउस लेकर आएगी। वह चारू पर चिल्लाना शुरू कर देगी। कियारा कहेगी, 'चारू दी ने मुझे धोखा दिया है।' ये सु...