नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेगी। अरमान और गीतांजलि मसूरी पहुंचेंगे, लेकिन अचानक बादल फटने की वजह से जिस रिसोर्ट में गीतांजलि ने रूम बुक किया था, वह बंद हो जाएगा। हालत यह होगी कि मसूरी से बाहर जाने के सारे रास्ते भी बंद हो जाएंगे। मजबूरी में दोनों को एक दूसरे रिसोर्ट में रुकना पड़ेगा।अरमान को समझाएगी मायरा यहीं उन्हें पता चलेगा कि मायरा, अभिरा और दादी-सा भी उसी रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। इस बात पर अरमान और गीतांजलि के बीच बहस छिड़ जाएगी। अरमान साफ कहेगा कि वह इस रिसोर्ट में नहीं रुक सकता, लेकिन गीतांजलि अपनी जिद पर अड़ी रहेगी। आखिरकार मायरा के समझाने पर अरमान रुकने के लिए राजी हो जाएगा।हनीमून इसके बाद कहानी में नया ड्रामा शुरू होगा।...