नई दिल्ली, जुलाई 29 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा, अभिरा के साथ खुद नहीं रहेगा। मायरा को अरमान और गीतांजलि के याद आएगी। मायरा काे उदास देख अभिरा टूट जाएगी। अभिरा रात में अरमान को कॉल करेगी और रोने लगेगी। अरमान डर जाएगा। अरमान पूछेगा, 'अभिरा क्या हुआ? मायरा ठीक है न?' अभिरा कहेगी, 'उसे यहां से ले जाओ अरमान। वो मेरे साथ खुश नहीं है।' अरमान, अभिरा को समझाएगा। अरमान, अभिरा को हिम्मत देगा और कहेगा, 'मायरा को टाइम दो। तुम बहुत अच्छी मम्मा हो। तुम उसका विश्वास जरूर जीत लोगी।' अरमान से बात करने के बाद अभिरा के अंदर वापस हिम्मत आ जाएगी। अभिरा अगले दिन एक बार फिर मायरा को अपना बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन मायरा एक बार फिर अभिरा का दिल तोड़ देगी। दूसरी ओर, अंशुमन, अभिरा और मायरा के साथ आने का इंतजार करेगा। जब पग पेरे के लिए तान्या अपने मायके...