नई दिल्ली, जून 6 -- टीवी की दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब एक नए और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। शो में जल्द ही दर्शकों को कई बड़े ट्विस्ट और इमोशनल पल देखने को मिलेंगे। सात सालों के लंबे इंतजार के बाद अब अरमान की उदयपुर में वापसी हो गई है, और इस बार उसकी किस्मत उसे ठीक वहीं ले आई है जहां अभिरा, विद्या और दादी-सा मौजूद हैं। ऐसे में कहानी में कई नए मोड़ आने वाले हैं, जो दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ा देंगे।विद्या को नजर आएगा अरमान आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मायरा को एक फोन मिलेगा, जिसे वह बाद में अरमान को थमा देगी। जब अरमान यह जानने की कोशिश करेगा कि वह फोन आखिर है किसका, तभी आईने में विद्या की नजर अरमान पर पड़ेगी। अरमान को देखकर विद्या बिल्कुल स्तब्ध रह जाएगी। कई सालों बाद अपने बेटे ...