नई दिल्ली, जुलाई 14 -- स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अरमान और अंशुमन के बीच तकरार इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच जाएगा। एक तरफ, तान्या अपने भाई के लिए आगे आएगी। दूसरी तरफ, गीतांजलि, अरमान की साइड से लड़ेगी। प्रोमो की शुरुआत में अरमान, अंशुमन से बात कर रहा होता है। अरमान, अंशुमन को शांति से समझाने की कोशिश करता है कि अब उसके और अभिरा के बीच कुछ नहीं बचा है। लेकिन अंशुमन गुस्से में आकर अरमान पर इल्जाम लगाने लगता है। अंशुमन, अरमान से कहता है कि अभिरा और कावेरी उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो वह विद्या का बहाना बनाकर इस घर में रुक गए। इस पर अरमान चिढ़ जाता है। अरमान कहता है कि वो मेरी मां है...