नई दिल्ली, जून 20 -- टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग ट्रैक में विद्या की इमरजेंसी सर्जरी का सीन दिखाया जाएगा। अभिरा, अरमान को कॉल करती है और उसे विद्या की हालत के बारे में बताती है। अभिरा को लगता है कि अरमान अपनी मां की हालत जानने के बाद जरूर वापस आएगा। हालांकि, अरमान वापस उदयपुर न जाने का फैसला लेता है। उसे लगता है कि इस वक्त उसकी बेटी को उसकी ज्यादा जरूरत है। वह सर्जरी के बाद आता है। सात साल बाद अरमान को देख जहां परिवार वाले राहत महसूस करेंगे, वहीं अभिरा चुपचाप वहां से चली जाएगी। उसकी आंखों में न माफ करने का दर्द है होगा और न खत्म होने वाला गुस्सा। अभिरा, अरमान का सामना करने की कोशिश करेगी, लेकिन कमरे में जाकर टूट जाएगी। उसका दर्द, अकेलापन और अधूरी भावनाएं धीरे-धीरे बाहर आने लगेंगी। इसी बीच, कहानी में आता है एक और बड़ा मोड...