नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- स्टार प्लस के हिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई बड़े ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स आने वाले हैं। रिजॉर्ट के फुल होने पर अभिरा खुश हो जाएगी। वह मायरा के साथ डांस परफॉर्मेंस देगी। अरमान, अभिरा को उसके फेवरेट गाने पर डांस करता देख खुश हो जाएगा। वहीं गीतांजलि, अभिरा को खुश देख जलने लगेगी। अभिरा डांस करते-करते गिरने लगेगी और तभी अरमान आ जाएगा। अरमान, अभिरा को पकड़ लेगा जिसकी वजह से गीतांजलि भड़क जाएगी। अभिरा हिचकिचाएगी और वहां से चली जाएगी। अभिरा सभी गेट्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री डिश लेकर आएगी। तभी एक लड़की आएगी और अभिरा के साथ डांस करने लगेगी। अरमान, अभिरा को देखते-देखते शराब पीने लगेगा। गीतांजलि, अरमान के नशे में होने का फायदा उठाएगी। वह अरमान को अपने साथ कमरे में लेकर जाएगी। अरमान को लगेगा कि अभिरा है, लेकिन असल ...