नई दिल्ली, मई 26 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सात साल के बाद अभिरा और मायरा उर्फ पूकी की मुलाकात होगी। अभिरा, पूकी को पहचान तो नहीं पाएगी, लेकिन उसे इस बात का एहसास जरूर हो जाएगा कि उसकी बेटी कहीं आस-पास ही है। ऐसे में अभिरा आस-पास के अनाथालय में अपनी बेटी के बारे में पूछताछ करेगी। हालांकि, उसे अपनी बेटी के होने का कोई सुराग नहीं मिलेगा। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूकी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अभिरा खुद ऊटी आएगी। अभिरा, मायरा की नई मम्मी गीतांजलि के लिए अपने स्टोर से साड़ी लेकर आएगी। अभिरा, मायरा के दिए हुए एड्रेस पर पहुंचेगी। जब अभिरा, मायरा के घर की डोर बेल बजाएगी तब अरमान, मायरा से पूछेगा, 'कौन है मायरा?' मायरा कहेगी, 'सरप्राइज।' इसके बाद मायरा दरवाजा खोलेगी और अभिरा को देखकर खुश हो जाएगी। अरमान दरवाजे की तरफ आएगा और दे...