नई दिल्ली, मई 14 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पूकी को बुखार आ जाएगा। अभिरा की लाख कोशिशों के बाद भी पूकी का बुखार कम नहीं होगा। ऐसे में अभिरा फूट-फूटकर रोने लगेगी। अभिरा, पूकी से कहेगी, 'आपको तो अभी भी थोड़ा बुखार है। अब अरमान को लगेगा कि मैं पूकी को ठीक नहीं कर पाई।' अरमान, अभिरा से बात करेगा। वह अभिरा को समझाने की कोशिश करेगा। अरमान कहेगा, 'मैं बस इतना चाहता हूं कि हम पूकी के लिए जितना कर सकते हैं उससे भी ज्यादा करें। ये खुशी एक्स्ट्रा प्रेशियस है अभिरा।' अभिरा, दादी-सा के पास जाएगी। अभिरा कहेगी, 'उसे मुझमें अपनी पत्नी नहीं दिखाई देती। उस बस एक खराब मां दिखाई देती है जो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पा रही है।' दादी-सा, अभिरा को संभालने की कोशिश करेंगी। दादी-सा कहेंगी, 'तुम्हे अरमान को छोड़कर जाना होगा। अरमान को उसकी गलती का एहसास दिलाओ...