नई दिल्ली, मई 29 -- स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले ट्रैक में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जहां एक ओर अभिरा अपने करियर की नई शुरुआत करेगी, वहीं दूसरी तरफ उसकी जिंदगी में एक बार फिर उसकी बेटी पूकी की खबर से तूफान आ जाएगा। इन सबके बीच विद्या और दादी-सा को अभिरा की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी।पैसे कमाने के लिए अभिरा की नई जंग अभिरा अभिरा को उसका पहला केस मिलता है। क्लाइंट का नाम अरमान होता है। इस केस को लेकर अभिरा असमंजस में होती है। क्लाइंट का नाम और उसकी कहानी सुनते ही अभिरा पैनिक अटैक आने लगता है। ऐसे में वह केस लेने से मना कर देती है, लेकिन पैसों की दिक्कतों के चलते वह बाद में केस लेने के लिए राजी हो जाती है। हालांकि, वह अपने क्लाइंट के सामने एक शर्त रखती है कि वह उसे अर...