नई दिल्ली, फरवरी 6 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारू की सगाई वाले दिन अभिरा, गोयनका परिवार के साथ पौद्दार हाउस जाएगी। अभिरा, अरमान से बात करने की कोशिश करेगी। अभिरा, अरमान को ढूंढते-ढूंढते उसके कमरे तक जा पहुंचेगी और उसका कमरा देखकर दंग रह जाएगी।अभिरा की आंखों में आएंगे आंसू दरअसल, विद्या के गिरफ्तार होने के बाद दादी-सा ने गुस्से में आकर अरमान के कमरे से अभिरा से जुड़ी सारी चीजें हटवा दी थीं। ऐसे में जब अभिरा, अरमान का कमरा देखेगी और उसे कहीं पर भी अपनी चीजें नहीं दिखेंगी तब वह इमोशनल हो जाएगी। वह पूरे कमरे की तलाशी लेगी, लेकिन उसे कहीं पर भी उसकी कोई निशानी नहीं मिलेगी। ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगेगी।अभिरा को अपनी कहानी बताएगी शिवानी इतना ही नहीं, आने वाले ए...