नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी-सा और विद्या की गलतफहमी खत्म होने की बजाए बढ़ जाएगी। दादी-सा अलग घर में रहेंगी। वहीं विद्या पौद्दार हाउस में रहेगी। ऐसे में अरमान और अभिरा परेशान हो जाएंगे। पहले अरमान और अभिरा, दादी-सा के साथ रुकने का निर्णय लेंगे। फिर उन्हें याद आएगा कि पौद्दार हाउस में कृष और तान्या हैं। वे विद्या को दादी-सा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेंगे। ऐसे में परिवार की खातिर अरमान और अभिरा अलग-अलग रहने का निर्णय लेंगे। अरमान, विद्या के पास जाएगा। वहीं अभिरा, दादी-सा के पास रहेगी। दादी-सा और विद्या को एक करने के चक्कर में अरमान और अभिरा के बीच दूरियां आने लगेंगी और गलतफहमियां बढ़ेंगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या अरमान और अभिरा एक बार फिर परिवार की वजह से अलग हो जाएंगे? क्या मायरा को फिर से अपने मां-बाप में ...