नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- अरमान और अभिरा की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में अभिरा और अरमान की लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि बात तलाक तक पहुंच जाएगी। अभिरा और अरमान को समझाने विद्या और अरमान कोर्ट पहुंचेंगे, लेकिन अरमान और अभिरा का झगड़ा देखकर डर जाएंगे। अरमान, अभिरा से कहेगा, 'तुमने जिस तरह हमारी एनिवर्सरी बर्बाद की है न वो मैं कभी नहीं भूलूंगा।' अभिरा कहेगी, 'मां की साइड लेकर बर्बादी की शुरुआत तुमने की है।' अरमान भड़क जाएगा। वह कहेगा, 'अभिरा अगर तुमने मां पर इल्जाम लगाए न तो मैं फिर.।' विद्या बीच में आ जाएगी। विद्या, अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि वह अभिरा से उसकी वजह से न लड़े। अरमान कहेगा, 'हमारे पास लड़ने के लिए और भी बहुत सारी चीजें हैं।' अभिरा, अरमान पर टॉन्ट कसेगी। अरमान भड़क जाएगा और ...