नई दिल्ली, जनवरी 16 -- YRKKH Twist in Hindi: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में अरमान और अभिरा की जीत होगी। दरअसल, 16 जनवरी 2026 को जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक, अभिरा की बातें सुनने के बाद अरमान, मिस्टर मित्तल से मिलने जाता है। वह उन्हें लीगल पेपर्स और चेतावनी, दोनों देता है।अरमान के बदलेंगे तेवर अरमान, मिस्टर मित्तल से कहता है, 'मेहर से कह दीजिएगा इन पेपर्स पर साइन कर दे मिस्टर मित्तल।' मिस्टर मित्तल, अरमान के बदले तेवर नोटिस कर लेते हैं। वह अरमान से पूछते हैं, 'किस चीज के पेपर्स हैं ये?' अरमान उन्हें बताता है, 'मैं रजत गुप्ता और मेहर मित्तल का केस री-ओपन करवा रहा हूं मिस्टर मित्तल। अभिरा को इस केस के जजमेंट पर डाउट है तो मैं उसकी बात को इग्नोर नहीं कर सकता।' अरमान देगा चेतावनी अरम...