नई दिल्ली, जुलाई 9 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा डांस करेगी। जब मायरा डांस कर रही होगी तब झूमर टूटकर नीचे गिर जाएगा। ऐसे में अभिरा और गीतांजलि अपनी परवाह किए बिना मायरा को बचाएंगी। झूमर के गिरने के बाद अरमान दौड़कर मायरा के पास आएगा। मायरा, अरमान और अभिरा को साथ देख गीतांजलि को गुस्सा आ जाएगा। गीताजंलि पहले परिवार वालों को चिल्लाएगी। वह कहेगी, 'इतने पैसे हैं फिर भी इतना खराब अरेंजमेंट किया है।' उसके बाद अभिरा पर भड़केगी।अभीर की एंट्री अभिरा, मायरा को छोड़कर चली जाएगी। दादू कहेंगे कि ये जगह शुभ नहीं है। ऐसे में सब दूसरे वेन्यू ढूंढने लग जाएंगे और तभी अभीर की ग्रैंड एंट्री होगी। अभीर गाना बजाते हुए एंट्री लेगा। अभीर को देख अभिरा खुश हो जाएगी और उसे गले लगा लेगी। अभीर, अभिरा से कहेगा कि अब उसकी शादी गोयनका हाउस से होगी। जहां अभीर को द...