नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब अपने नए ट्रैक के साथ दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट आएंगे कि दर्शक भी स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रामलीला के दौरान युवराज पूरे पौद्दार परिवार के सामने अभिरा का किडनैप कर लेता है। मंच पर सबको लगता है कि यह तो बस नाटक का हिस्सा है, लेकिन असली ड्रामा तब शुरू होता है जब अभिरा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगती है।तालियां बजाएंगे सब शुरू में हर कोई सोचता है कि अभिरा एक्टिंग कर रही है और तालियां बजाने लगता है, लेकिन जब अरमान आता है तब सबके होश उड़ जाते हैं। अभिरा कहती है, बचाओ! ये असली अरमान नहीं है। सब घबरा जाते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। युवराज, अभिरा को किडनैप कर लेता है।...