नई दिल्ली, जनवरी 7 -- स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक के बाद एक चौंकाने वाले मोड़ आ रहे हैं। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां खुशियों भरा माहौल पल भर में मातम और डर में बदल जाएगा। अरमान की कामयाबी का जश्न एक ऐसी हकीकत सामने लाएगा, जो अभिरा की पूरी जिंदगी बदल कर रख देगा।डर जाएगी अभिरा कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब अरमान की सक्सेस पार्टी में अनीता आएगी। अभिरा, अनीता के बारे में पता करेगी। अभिरा समझ जाएगी कि अनीता का पति मेहर का ड्राइवर था और अरमान ने कोर्ट में मेहर की तरफ से केस लड़ा था इसलिए अनीता इस पार्टी में अरमान की जान लेने आई है। अभिरा डर जाएगी और अनीता को ढूंढ निकालेगी।अनीता से सवाल करेगी अभिरा अभिरा, अनीता से मिलेगी और उससे सवाल करेगी। अनीता, अभिरा को बताएगी...