नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: अभिरा परेशान रहेगी। मायरा को लगेगा कि अभिरा अपने स्पेशल डे पर अपनी बेटी पूकी को याद कर रही है। मायरा अपना जुगाड़ू दिमाग लगाएगी। मायरा, पूकी की ड्रेस पहनेगी और अभिरा के पास आएगी। मायरा अपनी ड्रेस पर एक स्टिकर लगाएगी जिसपर लिखा होगा, 'मैं पूकी हूं।' अभिरा, मायरा को देखकर दंग रह जाएगी। मायरा, अभिरा से कहेगी, 'आप अपने हैप्पी डे पर पूकी को मिस कर रहे थे न। आपकी पूकी आ गई।' अभिरा इमोशनल हो जाएगी। अभिरा के आंखों से आंसू छलकने लगेंगे। इसके साथ ही अभिरा को गुस्सा भी आएगा क्योंकि मायरा ने उसकी पूकी की ड्रेस पहनी हुई है। अभिरा, मायरा से कहेगी, 'अपनी मम्मा के पास जाओ।' मायरा कहेगी, 'आप मेरी मम्मा हो।' जब मायरा, अभिरा की बात नहीं सुनेगी तब अभिरा भड़क जाएगी। अभिरा, मायरा पर चिल्लाने लगेगी। अभिरा क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.