नई दिल्ली, मई 15 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान, पूकी के नहावन समारोह की तैयारी करेगा। वह अपने परिवार को समारोह तक ले जाने के लिए एक बस का इंतजाम करेगा। अरमान कहेगा, 'चलिए जल्दी निकलते हैं वरना पूकी का शेड्यूल खराब हो जाएगा।' वह ये देखेगा ही नहीं कि अभिरा अभी तक बस में नहीं बैठी है और ड्राइवर को बस चलाने के निर्देश देने लगेगा। अभिरा का दिल टूट जाएगा। अभिरा बस में चढ़ेगी और कहेगी, 'मैं अब आई हूं और तुम्हे पता भी नहीं था कि मैं बस में नहीं हूं।' इतना सब हो जाने के बाद भी अरमान, अभिरा को अपने पास नहीं बैठने देगा। अरमान अकेले पूकी के साथ बैठेगा। ऐसे में अभिरा, रूही के पास जाकर बैठेगी। अरमान का अभिरा के प्रति बर्ताव देख रूही भड़क जाएगी। रूही, अभिरा से कहेगी, 'अब समय आ गया है कि तुम अरमान को याद दिलाओ कि पूकी और उसकी लाइफ में तुम भी हो क...