नई दिल्ली, अगस्त 24 -- टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में फैंस को बड़ा झटका तब लगा, जब अंशुमान रायजादा की मौत के केस में पुलिस, अभिरा शर्मा को गिरफ्तार करने पौद्दार हाउस पहुंचती है। इंस्पेक्टर को देख फूफा-सा कहते हैं, "क्या हुआ इंस्पेक्टर साहब?" फिर इंस्पेक्टर सबके सामने कहते हैं, "हम अंशुमान रायजादा के मर्डर केस में अभिरा शर्मा को अरेस्ट करने आए हैं।"घबरा जाएगी अभिरा घबराई हुई अभीरा जब हिरासत में जाती है, तो उसे कोई कानूनी मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में वह खुद अपने केस की जिम्मेदारी उठाती है और आत्मविश्वास के साथ कहती है, "सर, मैं खुद एक वकील हूं और अपना केस खुद रिप्रेजेंट करूंगी। मुझे फॉर्म दीजिए, मुझे फॉर्म भरना है।"अरमान का दावा यहीं पर एंट्री होती है अरम...