नई दिल्ली, फरवरी 11 -- अरमान की जिंदगी में तूफान आने वाला है। दरअसल, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि शिवानी की कहानी सुनने के बाद अभिरा को शक होगा। ऐसे में अभिरा चुपचाप माधव के कमरे में जाएगी। जब अभिरा, माधव के कमरे की तलाशी लेगी तब उसके हाथ माधव और शिवानी की तस्वीर लगेगी। अभिरा, माधव और शिवानी की तस्वीर देख अभिरा दंग रह जाएगी। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, इधर अभिरा को अरमान की असली मां की तस्वीर मिलेगी। उधर दादी-सा को शिवानी का पता मिलेगा। दादी-सा, शिवानी को ढूंढते-ढूंढते आके के घर जा पहुंचेंगी। दादी-सा देखेंगी कि आरके टावल पहनकर नाच रहा है। पहले तो कुछ देर दादी-सा इंतजार करेंगी, लेकिन जब आरके उनपर ध्यान नहीं देगा तब दादी-सा जाकर रेडियो बंद कर देंगी। रेडियो के बंद हो जाने की वजह से आरके का ध्यान ...