नई दिल्ली, जुलाई 21 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पूकी के मिल जाने के बाद अभिरा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। वह पूकी के साथ अरमान के पास जाएगी। जब वह अरमान के कमरे की तरफ पहुंचेगी तब वह देखेगी कि अरमान उसी की तरफ आ रहा है। अरमान, अभिरा को पूकी का सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन बात पूरी किए बिना ही बेहोश हो जाएगा। अभिरा, अरमान को संभालेगी और पूकी को बताएगी कि ये उसके पापा हैं। जब अरमान की हालात बिगड़ने लगेगी तब अभिरा डॉक्टर को बुलाएगी। अभिरा की आवाज सुनकर गीतांजलि भी अरमान के पास पहुंच जाएगी। गीतांजलि, अभिरा से पूछेगी कि वो अरमान के पास क्या कर रही है। अभिरा, गीतांजलि को बताएगी कि उसे उसकी पूकी मिल गई है। ऐसे में वह अरमान को पूकी से मिलवाने के लिए यहां आई थी। गीतांजलि ये सुनकर दंग रह जाएगी। अभिरा, पूकी के साथ वक्त बिताएगी और मायरा को भी...