नई दिल्ली, जून 19 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा टूट जाएगी। अभिरा गुस्से में आकर तलाक के पेपर्स साइन कर देगी। विद्या, अभिरा को रोकने की बहुत कोशिश करेगी, लेकिन अभिरा और विद्या के बीच दादी-सा आ जाएंगी। दादी-सा, विद्या का हाथ पकड़ लेंगी और अभिरा को तलाक के पेपर्स साइन करने देंगी। तलाक के पेपर्स साइन करने के बाद भी अभिरा को सुकून नहीं मिलेगा। वह सदमे में चुपचाप बैठी रहेगी। उधर जब अरमान, मायरा का ख्याल रख रहा होगा तब उसके नाम से कोरियर आएगा। अरमान कोरियर खोलेगा और उसमें से तलाक के पेपर्स बाहर निकालेगा। तलाक के पेपर्स देख अरमान को झटका लगेगा। अरमान को यकीन नहीं होगा कि अभिरा ने उसे तलाक के पेपर्स भेज हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान उन तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगा या फिर उसे उसकी गलतियों का एहसास होगा। टेली रिपोर्टर के मुताबिक,...