नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। इस बार कहानी घूमेगी अरमान, अभिरा और तान्या के इर्द-गिर्द, जहां अरमान एक तरफ अभिरा का ख्याल रखता नज़र आएगा तो वहीं तान्या और कृष घर में नया बवाल खड़ा कर देंगे।अरमान का गुस्सा दादी-सा, अरमान को बताएंगी कि उन्होंने घर में एक खास पूजा रखी है। इस बात पर अरमान पहले गुस्सा हो जाएगा और दादी-सा से उलझ जाएगा। लेकिन दादी-सा के समझाने पर वह शांत हो जाएगा और पूजा में हिस्सा भी लेगा। पूजा के दौरान गीतांजलि का डांस सभी का ध्यान खींचेगा, वहीं अभिरा भी पहली बार नॉर्मल बर्ताव करती नजर आएगी। अरमान और मायरा को यह देख खुशी होगी कि अभिरा धीरे-धीरे अपने पुराने रूप में लौट रही है।तान्या के दोस्तों की बातें पूजा में शामिल हुए तान्या के कु...