नई दिल्ली, जून 23 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। कहानी अब एक बार फिर से अरमान और अभिरा के इमोशनल टकराव की ओर बढ़ रही है। दरअसल, अरमान उदयपुर लौट आया है। वह विद्या के घर में अभिरा और दादी-सा के साथ रहेगा। जब अरमान चैन की नींद सो रहा होगा तब अभिरा चुपचाप घर के अंदर आएगी। वह खाना खाने के लिए खाना उठाएगी, लेकिन जैसे ही उसके नजर अरमान के बैग पर पड़ेगी वह खाना छोड़ देगी। अरमान ये सब देख लेगा। अरमान, अभिरा से बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन अभिरा अपना सारा सामान लेकर दादी-सा के पास चली जाएगी। अगले दिन सुबह का सीन भी काफी दिलचस्प है। अभिरा दूध वाले भैया पर चिल्ला रही होती है, तभी अरमान उसकी नॉनस्टॉप बकबक सुनकर जोर-जोर से हंसने लगता है। लेकिन अभिरा उसे पूरी तरह इग्नोर कर देती है। इसके बाद अरमान, दाद...