नई दिल्ली, मई 27 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में मायरा स्कूल से भाग जाएगी। अरमान, मायरा को ढूंढेगा। उसे पता चलेगा है कि मायरा खिलौने की दुकान में पड़े डिब्बे में जाकर छिप गई है। अरमान, मायरा को ढूंढ निकालेगा। अरमान, मायरा की आंखों में छिपे डर और उदासी को देखकर परेशान हो जाएगा। वह समझ जाएगा कि मायरा के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है। वह मायरा से सच जानने की कोशिश करेगा, लेकिन मायरा उसे कुछ नहीं बताएगी।गीतांजलि की ममता मायरा स्कूल वापस जाने से मना कर देगी। अरमान को समझ नहीं आएगा कि वो क्या करे। अरमान को लगेगा कि वह फेल हो गया। वह अकेले अपनी बेटी को संभाल नहीं पाया। उसे अभिरा की याद आएगी। इसी बीच गीतांजलि, मायरा से अकेले में बात करने का निर्णय लेगी। वह उसकी देखभाल करेगी और बातों ही बातों में उसकी मन की बात जानने क...