नई दिल्ली, अगस्त 27 -- टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों को लगातार ट्विस्ट और टर्न से बांधे रख रहा है। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस बार कहानी अरमान और अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां अरमान का अभिरा से किया वादा एक बार फिर अधूरा रह जाएगा।अभिरा की जमानत पर नया ड्रामा कहानी के मुताबिक, अभिरा इस वक्त जेल में है। वह इंस्पेक्टर से बार-बार मायरा के पास जाने की गुहार लगाती है, लेकिन इंस्पेक्टर साफ कह देते हैं कि जब तक उसका वकील आकर जमानत नहीं कराता, तब तक वह जेल से बाहर नहीं जा सकती। इस पर अभिरा हिम्मत जुटाकर कहती है कि वह खुद वकील है और अपना केस खुद लड़ लेगी। इंस्पेक्टर उसे फॉर्म थमा देते हैं, लेकिन फॉर्म भरते वक्त उसके हाथ कांपने लगते हैं। तभी अरमान की एंट्री होती है और वह कहता है कि अब वह अ...