नई दिल्ली, जून 12 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि अरमान को मंदिर लेकर जाती है ताकि वह शांति पा सके। उधर, डांस कॉम्पिटिशन से पहले अभिरा भी मायरा, दादी-सा और विद्या के साथ मंदिर पहुंचती है। तभी अरमान की नजर मायरा पर पड़ती है और वह खुशी से उसकी ओर बढ़ता है। लेकिन जैसे ही वह मायरा के पास पहुंचने वाला होता है, उसकी नजर अभिरा पर पड़ती है। मायरा और अभिरा को साथ देखकर अरमान भावुक हो जाता है और उसकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। वह कहता है, "मैं टेंशन में था कि मेरी मायरा किसी अनजान के साथ है, लेकिन मायरा तो अपनी मां के साथ थी।" इस मुलाकात के बाद अरमान को एहसास होता है कि उसने अब तक अनजाने में ही अपनी बेटी को उसकी मां से दूर रखने की कोशिश की है। इसी कश्मकश में वह एक डरावना सपना देखता है जिसमें अभिरा मायरा को उससे छीन लेती है। इससे घबराकर...