नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान, अभिरा का दिल जीत लेगा। अभिरा एक बार फिर अरमान के प्यार में पागल हो जाएगी। अरमान भी अभिरा के साथ जिंदगी बिताने का फैसला लेगा। दोनों तीसरी बार शादी करेंगे। शादी करने के बाद दोनों साथ में दिवाली के मौके पर पौद्दार हाउस लौटेंगे। अरमान और अभिरा को साथ देख पूरा परिवार खुश हो जाएगा। दादी-सा, अभिरा और अरमान की नजर उतारेंगी। दादी-सा कहेंगी, 'भगवान करे तुम दोनों का रिश्ता हमेशा रौशन रहे। गम तुम्हारे पास भी न आए।'इस किरदार की होगी शो में वापसी अभिरा कहेगी, 'ये अरमान और मायरा के साथ मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत दिवाली होगी।' इसी बीच शो में पुराने विलेन की एंट्री होगी। इस विलेन का नाम युवराज है। याद दिला दें, शो की शुरुआत में युवराज, अभिरा के पीछे पागल था। वह उससे शादी करना चाहता था और उसके...