नई दिल्ली, जुलाई 4 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभिरा, अंशुमन से सगाई करने वाली है। लेकिन आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा को अपने इस फैसले पर पछतावा होगा। अभिरा को समझ आ जाएगा कि वह अंशुमन से सगाई नहीं करना चाहती है। उसने अरमान का गुस्सा निकालने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि, ये बात समझने के बाद भी अभिरा अपनी गलती सुधार नहीं पाएगी। तान्या, अभिरा के लिए शगुन लेकर आएगी। तान्या, अभिरा से कहेगी कि उसका भाई लाखों में एक है और उसकी खुशी के लिए हर चीज करने के लिए तैयार है। इधर अभिरा के मन में तूफान उठा होगा। उधर अरमान अपने प्लान के हिसाब से काम करेगा। वह चाचा-सा की मदद से पौद्दार फर्म में एंट्री लेगा। चाचा-सा, अरमान से कहेंगे, 'यही सही मौका है। अभी अंदर चले जा। घर में सब अभिरा की सगाई की तैयारियो...